Modi सरकार की ओर से Job Fair का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Job fair organized by the government

Job Fair का आयोजन 46 अलग-अलग स्थानों पर होगा

रायपुर। केंद्र सरकार की ओर से देश भर के 46 अलग-अलग स्थानों पर आज (12 फरवरी 2024) Job Fair का आयोजन किया जा रहा हैं। चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियुक्ति पत्र देंगे और संबोधित भी करेंगे. विभिन्न स्थान पर आयोजित होने वाले मेले में केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे |
देश के अलग-अलग 46 स्थानों पर 12 फरवरी 2024 को रोजगार मेला लगेगा इस मौके पर केंद्र सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे | रोजगार मेले के जरिए पीएम मोदी चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे|
छत्तीसगढ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आरंग स्थित उप महानिरीक्षक के ग्रुप कार्यालय में सुबह साडे नऊ बजे इस मेले का आयोजन किया गया है। केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालय में चयनित उम्मीदवारों को मुख्य अतिथियों के हाथो नियुक्ती पत्र वितरित किया जाएगा।

51 हजार युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने नियुक्ति पत्र वितरित कर चुके है

30 नवंबर, 2023 को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी मंत्रालयों में हाल ही में नियुक्त कर्मचारियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपें थे । प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी सार्वजनिक की थी  इस बार प्रधानमंत्री हाल ही में नियुक्त हुए सरकारी कर्मचारियों से भी बात की थी |

Job fair organized by the government

यह अंतिम रोजगार मेला होगा | इसके पहले 30 नंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें 51 हजार युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने नियुक्ति पत्र वितरित किए थे| बता दें कि 2022 में 22 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने पहला रोजगार मेला आयोजित किया था|

इन स्थानों में आयोजित होगा Job Fair

PMO Office के मुताबिक, यह Job Fair लगभग 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। राज्य सरकारें, केंद्र शासित प्रदेश और केंद्र सरकार के सभी विभाग इस समय भर्तियां कर रहे हैं। गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और श्रम और रोजगार मंत्रालय सभी इन नई भर्तियों की नियुक्ति करेंगे। इन नई नियुक्तियों का एक हिस्सा स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग को भी सौंपा जाएगा।

अब तक कितने Job Fair हो चुके हैं आयोजित

  1. Job Fair की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 से हुई थी. Job Fair का यह पहला दिन था और इसमें कम से कम 75 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे गए थे|
  2. इसके बाद दूसरा रोजगार मेला 22 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया था इसमें लगभग 71 हजार से अधिक युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर दिया गया था
  3. तीसरा रोजगार मेला 20 जनवरी 2023
  4. चौथा 13 अप्रैल 2023 को आयोजित किया गया था इन दोनो रोजगार मेले में 71-71 हजार से ज्यादा युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर बांटा गया था
आंचलिक खबरे ब्यूरो
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment