राजेंद्र राठौर
झाबुआ। नगर के स्थानीय बावन जिनालय जैन मंदिर तीर्थ में शुक्रवार को प.पुज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवन्त ’श्रीमद्विजय जयानन्द सूरीश्वर जी’ म.सा. के शिष्य, झाबुआ के नन्दन ’प.पुज्य श्री विधान विजय जी म.सा.’ अपने संयम जीवन के 2 वर्ष पूर्ण कर 3 रे वर्ष में प्रवेश कर रहे है।
श्री संघ के रिंकु रूनवाल द्वारा बताया गया कि उक्त आयेाजन में सामुहिक सामायिक एवं नमस्कार महामंत्र के जाप स्थानीय बावजन जिनालय गुरू हाल में दोपहर 2 बजे से लेकर 3 बजे तक आयोजित किये गये। श्री संघ की 100 से अधिक श्राविकाये उपस्थित थी। इस अवसर पर श्री संघ की सुश्राविका ’स्वर्गीय श्रीमती शालिनी अंतिम जैन’ (पोरवाल )की ’चतुर्थ पुण्यतिथि’ (तारीख से) निमित्त ’सामायिक’ रखी गई।