गुरु ने किया अपने शिष्य का आरएएस में चयन होने पर सम्मान-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
09 jjn
झुंझुनू। सूरजगढ़ क्षेत्र के तिलोकाराम की ढ़ाणी निवासी बृजेश लुनायच का आरएएस परीक्षा में चयन होने पर मंगलवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय महपालवास में सम्मान किया गया। गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक महपालवास स्कूल स्टाफ की ओर से आयोजित अभिनंदन में बृजेश लुनायच का माल्यार्पण के बाद साफा व शॉल प्रदान कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में लुणायच की दादी, माता, पिता व पत्नी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रमेश कुमार गढ़वाल ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. सुखवीर, मुकेश शर्मा, जेईएन सुमित शर्मा थे। अध्यापक रघुवीरसिंह लोहान व संतकुमार ने बताया कि बृजेश महपालवास के राजकीय विद्यालय का छात्र रहा है। छात्र की इस सफलता से विद्यालय व क्षेत्र के युवाओं को प्ररेणा मिलेगी। विद्यालय परिवार की ओर से कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का भी साफा प्रदान कर अभिनंदन किया गया। संचालन अध्यापक रघुवीरसिंह व पीटीआई हरदयालसिंह ने किया।
Share This Article
Leave a Comment