पद्मभुषण डॉ.अजय चौधरी इंस्टीटयूशन ऑफ इंजीनियर्स जबलपुर लोकल सेंटर के सेमीनार में लेंगे हिस्सा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 19 at 95755 PM

शिवप्रसाद साहू

मध्य प्रदेश, जबलपुर: पद्मभुषण डॉ.अजय चौधरी इंस्टीटयूशन ऑफ इंजीनियर्स जबलपुर लोकल सेंटर के सेमीनार में हिस्सा लेंगे। जबलपुर लोकर सेंटर के मानसेवी सचिव इंजी.संजय मेहता ने जानकारी देते हुये बताया, कि लोकल सेंटर के पदाधिकारी जिसमें (संस्था अध्यक्ष इंजी.प्रकाश चन्द्र दुबे, पूर्व अध्यक्ष इंजी. तरूण आनंद, इंजी.नरेश कुमार मेहता, ब्रिगेडियर बिपिन त्रिवेद्री, डॉ. आई.के.खन्ना, इंजी.राकेश राठौर शामिल थे) ने उनसे सौजन्य भेंट कर उन्हें जबलपुर लोकल सेंटर में व्याख्यान देने के लिये आंमत्रित किया। डॉ.अजय चौधरी ने यह आमंत्रण स्वीकार करते हुये कहा कि इंस्टीटयूशन ऑफ इंजीनियर्स जबलपुर लोकल सेंटर से उनका पुराना नाता है। उन्होंने कहा, कि उनके गुरू डॉ.एम.सेलट के साथ वह पूर्व में भी सेंटर से जुड़े रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब भी इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्यूनिकेशन विषय पर सेमीनार होगा उसमें एक व्याख्यान उनका भी रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment