अश्विनी श्रीवास्तव
चित्रकूट। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवबाबू ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बस स्टैंड कर्वी में पेय जल सुविधा को दुरुस्त कराने का आग्रह किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा की कर्वी बस स्टैंड में विगत चार महीने से पानी की सुविधा से राहगीर वंचित है, जिसका खामियाजा गरीब राहगीर भुगतते है। हैण्ड पम्प व शीतल पेय जल टंकी चार महीने से खराब पड़ी है। किसी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी को सुध तक नहीं। जब जिले के बस स्टैंड पर पानी की ऐसी किल्लत पर सम्बंधित विभाग को परवाह नही, जहां हजारों राहगीर रोज यात्रा करते हैं। तो गांव भगवान भरोसे ही है। जब इस विषय पर अधिशाषी अधिकारी से बात की गईं तो उन्होंने ने तत्काल प्रभाव से मरम्मतीकरण कराकर पानी की समस्या का जल्द विस्तार कराने की बात कही है।