झुंझुनू।लायंस क्लब झुंझुनू गौरव ने सेवा सप्ताह ‘उमंग-2019’ के अंतर्गत स्टार एकेडमी में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया।क्लब सचिव लायन बाबूलाल मोरवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।जिन्होंने विश्व शान्ति के लिए पीस पोस्टर बनाये। इस अवसर पर रिजन चेयरपर्सन पूर्णसिहं सैनी,क्लब अध्यक्ष मिश्राराम झाझडि़या,कोषाध्यक्ष मनीराम वर्मा उपस्थित थे।