पिलानी-अखिल भारतीय आई पी एस सी फुटबॉल चौम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल अजमेर में 7 से 10 अगस्त 2019 तक आयोजित किया गया।बिरला बालिका विधा पीठ पिलानी की प्राचार्या डॉ एम कस्तूरी ने बताया पिलानी का प्रतिष्ठित विद्यालय बिरला बालिका विद्यापीठ सहित कुल नौ विद्यालयों की फुटबॉल टीमों ने प्रतियोगिता ने भाग लिया।बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की टीम ने इस प्रतियोगिता में चौम्पियनशिप के सभी मैच जीतते हुए चौम्पियनशिप अपने नाम की।फाइनल मैच में विद्यापीठ पिलानी की टीम ने मेयो कॉलेज अजमेर की टीम को 2-0 से पराजित कर चैम्पियनशिप जीती।डॉ कस्तूरी ने बताया बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की फुटबॉल टीम की आठ खिलाडियों का एस जी एफ आई के लिए चयन हुआ है।विद्यापीठ की टीम का सुब्रोतो कप इन्टरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के हीरक जयंती संस्करण के लिए भी चयन हुआ है।जो 30 अगस्त से 7 सितम्बर तक नई दिल्ली में खेला जायेगा। बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की फुटबॉल टीम की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन तथा प्राचार्या डॉ एम कस्तूरि ने कोच दिव्या सिंह व कैप्टन प्रिंशु तेतरवाल सहित पूरी टीम को बधाई दी तथा आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी।विधालय की सफलता के लिये बिरला एज्यूकेशन टस्ट पिलानी के निर्देशक मेजर जनरल एसएस नायर , उपनिर्देशक के के पारीक,डॉ वी एन धौलाखण्डी,जनसम्पर्क अधिकारी कर्नल शौकत अली सहित बीईटी पिलानी की शिक्षण संस्थाओ के अन्य प्रमुखो ने विधालय खिलाडियो को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।