कोटेश्वर मंडल में चला स्वच्छता अभियान, दरगाह को स्वच्छ बनाया-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 46

स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज कोटेश्वर मंडल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा मस्तान बाबा की दरगाह के पास “पिया साईं की दरगाह” पर स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
इस मौके पर संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रयाग सिंह तोमर ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को हमें पूरे मंडल में चलाना है । ग्वालियर को स्वच्छता रैंकिंग में ग्वालियर का स्थान ऊपर लाने के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी कोटेश्वर मंडल के कार्यकर्ताओं को अपनी अहम भूमिका निभानी है । उन्होंने कहा कि कोटेश्वर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल में प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज खान महामंत्री अली अहमद पूर्व पार्षद मेहरबान, श्याम गौड़ , मुनव्वर खान, अकील खान, मुवीन खान, रानू चतुर्वेदी, संजीव जादौन, परवेज कुरेशी, रवि यदुवंशी, नासिर खान, असलम अब्बासी सोनू खान, शिवम शर्मा, रब्बू खान, अशोक जादोन , मदन कुशवाह, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment