उमेश चंद सोनी
रसोईयां और प्रधानाध्यापक के ऊपर अभिभावक ने लगाया अनियमितता का आरोप
कोरांव, प्रयागराज। कोरांव तहसील के अंतर्गत आने वाले संविलियन विद्यालय कूदर का मामला प्रकाश में आया है । जहां पर गांव के ही एक अभिभावक जगदीश विश्वकर्मा ने विद्यालय के रसोईयां और प्रधानाध्यापक के ऊपर अनियमितता का आरोप लगाया है ।
बताया जा रहा है की इस स्कूल के सभी शिक्षक दिन भर मोबाइल में व्यस्त रहते है और पढ़ाई नहीं करवाते है । जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है । साथ ही यह भी आरोप लगाया गया की बच्चों को मीनू के हिसाब से खाना नहीं दिया जाता है ।दूध और फल का वितरण नहीं किया जाता है । अगर कोई अभिभावक स्कूल में शिकायत लेकर जाता है तो स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपनारायण और स्कूल की रसोईयां फूला , शांति और सुशीला गालियां देते हुए अभद्रता पूर्वक बात करती है और झूठे आरोप में फंसाने की बात करती है । शिक्षक दीपनारायण के इशारों पर सारा काम होता है और बच्चों का पेट काटकर अपनी झोली भरने पर लगे है । जहां एक तरफ डबल इंजन की योगी सरकार बच्चों को पौष्टिक भोजन, फल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर दे रही है तो दूसरी तरफ विद्यालय के जिम्मेदार शिक्षा क्षेत्र को पलीता लगाने से बाज नहीं आते । आखिर ऐसा कब तक चलेगा और इसका जिम्मेदार कौन है जो बच्चो के सेहत और भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर लगे हैं ।
खंड शिक्षा अधिकारी कोरांव रिजवान खान से बात की गई तो उन्होंने कहा की मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है । फिर भी मामले की जांच की जायेगी । अगर किसी प्रकार की कोई अनियमितता पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी ।