झाबुआ, रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में करीब दो माह से चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही थी कई बार पुलिस प्रशासन को आवेदन दिए लेकिन उनके हाथ एक भी चोर नही लगे लेकिन आज दिनांक 7 अक्टूबर को गांव वालों ने 5 चोरो में से 2 चोरो को पकड़ कर कोतवाली झाबुआ में पुलिस को सौपा यहाँ चोर खरडू बड़ी के गांव छोटी खरडू में राजेश पिता सेकड़िया मखोडिया के घर के बाहर रखी पल्सर क्रमांक MP45MC5920 को करीब 2 बजे चोरी करते सीसीटीवी में कैद हो गए थे जैसे ही राजेश को इसकी भनक लगी उन्होंने चिल्ला कर गांव वालों को जगाया जिसके बाद उन चोरो ने उनकी बाइक को वही छोड़ भागने लगें उतने में खरडू बड़ी के साथ आस पास के गांव वालों ने उनका लगातार पीछा किया जिसके बाद सुबह करीब 9 बजे तक उन 5 चोरो में से 2 चोरो को पकड़ा । 3 चोर फरार हो गए। चोर अलीराजपुर जिले के शीयाली गांव और उटी गांव के बताए जा रहे हैं।
करीब दो माह से परेशान हो रहे ग्रामीणजनों ने जागरूकता दिखाकर आखिरकार गांव में हो रही चोरियों के चोरो का पता लगा के उन्हें पकड़ कर पुलिस को सौप दिया गया।लेकिन पुलिस प्रशासन से सवाल यह है कि करीब दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस एक भी चोर तक नही पहुँच पा रही थी पिछले माह में भी चोरो ने गांव के एक व्यक्ति रागेश डामोर का पैर पर गाड़ी चढ़ा दी थी जिससे उसका पैर टूट गया था जिसका भी पता पुलिस नही लगा पाई जब कि गांव वालों ने उनका पता ओर नाम तक दे दिया था? आखिरकार जैसे तैसे गांव वालों ने पूरी रात जाग कर चोरो को पकड़ा जिसके बाद पुलिस प्रशासन को दिया।
खंयडू बड़ी के रमेश डामोर के साथ आए सभी ग्रामीणों ने झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन को आवेदन देकर चौकी बनाने की मांग की और रात्रि गश्त के लिए आवेदन दिया।
तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को भी ग्रामीणों ने आवेदन दिया था। जिसमें ग्रामीणजनों ने गांव की समस्या बताते हुए गांव में चौकी बनाने की मांग की।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने गांव में पेट्रोलिंग करवाने का आश्वासन दिया।