नरेंद्र शुक्ला
मल्लावां/ हरदोई
कस्बे की एक युवती ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह गौरी चौराहे पर ब्यूटी पार्लर की दुकान चलती है। पाँच वर्ष पूर्व गौरी निवासी सलमान ने उसको कार से घर छोड़ने को लेकर उसको बैठा लिया और फिर एकांत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। जब घर मे बताने को कहा तो सलमान ने धमकी दी कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा और किसी की बताया तो वीडियो वायरल कर दूँगा। तब से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। 19 जुलाई को फिर ले गया और जब हमने शादी की बात की तो वह शादी करने से मुकर गया और जन से मार डालने की धमकी देकर कार से उतार दिया। पुलिस ने रविवार की रात को मुकदमा दर्ज कर सोमवार की सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भें दिया।