पुलिस लाईन झाबुआ में आयोजित हुआ पुलिस होली मिलन समारोह

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 9

राजेंद्र राठौर

झाबुआ जिले में भगोरिया पर्व, होली-धुलेंडी पर्व, गल एवं चूल पर्व में झाबुआ पुलिस ने पुरी मुस्तेदी के साथ अपनी ड्यूटी की, जिस कारण समस्त त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। होली के एक दिन उपरांत पुलिस की होली मनाई जाती है, क्योकि होली वाले दिन पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर होते है।.

दिनांक 9 मार्च को पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन की उपस्थिति में पुलिस लाईन झाबुआ में पुलिस होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह की शुरूआत संगीत कार्यक्रम से की गई। जिसमें विभिन्न होली के गीतो व अन्य गीतो ने सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही कई प्रकार के गेम खेलकर पुलिस कर्मचारियों ने खूब आनंद लिया। सभी कर्मचारियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
होली मिलन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ, डीएसपी अजाक, समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधीकारी/कर्मचारी अपने परिवार के साथ उपस्थित थे।

 

Share This Article
Leave a comment