शिवप्रसाद साहू
सिंगरौली /फरियादिया श्रीमती छोटकी खैरवार पति स्व. हीरालाल खैरवार उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम सुहिरा चौकी बंधौरा थाना माड़ा जिला सिंगरौली म.प्र. की दिनांक 26.06.2023 को पुलिस चौकी बंधौरा में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 24.06.2023 के सायं 05.00 बजे मेरी छोटी लड़की गड़ाखाड़ बाजार कपडा सिलाने कहकर गई थी जो वापस घर नही आई जिसे रिश्तेदारी पास पड़ोस मे पता तलाश की नही मिली बिना बताये कही चली गई है रिपोर्ट पर गुमइंसान व अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया। जो काफी प्रयास व पतारसी के बाद अपहृता को दिनांक 06.07.2023 को दस्तयाव किया जाकर उसके परिवार जनो के सुपुर्द किया गया व अपहृता के धारा 164 जा.फौ. के कथन के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
अपराध क्रमांक व धारा – अप. क्र. 457 / 2023 धारा 363 भादवि
इनकी रही भूमिका उप निरी. संदीप नामदेव, स.उ.नि.हरिनाथ सिंह उइके,रमेश प्रसाद,प्र. आर. सतीश मिश्रा,रविनंदन सिंह तोमर,आर.पुष्कर पोरवाल,विकास मौर्य, योगेश विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।