झुंझुनू। मंडावा की सर्राफ हवेली में मंडावा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की मंडावा शहर बूथ अध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अध्यक्षता में किया गया।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन चंद्रशेखर ने कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीता।उन्होंने मंडावा के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा की बूथ अध्यक्ष पार्टी की मूल इकाई होती है वे सभी मतदाताओं के घर घर तक जाकर भाजपा समर्थकों का मतदान अधिक से अधिक करवाने का प्रयास करें।उन्होंने बूथ अध्यक्षों से चुनाव का फीडबैक लेकर दिशा निर्देश भी दिए।इस अवसर पर प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच सांसद रामचरण बोहरा,विधायक सुमित गोदारा,प्रदेश प्रवक्ता एवं चुनाव बूथ संगठन प्रभारी ओम सारस्वत,पूर्व विधायक झाबर मल खर्रा,जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा,मंडावा मंडल अध्यक्ष विजेन्द्र सैनी सहित बूथ कार्यकर्ता उपस्थित थे।