भैयालाल धाकड़
पूर्णिमा व्रत एवं होलिका दहन 6 मार्च सोमवार को
धर्मगुरु धर्माधिकारी
विदिशा,
धर्मगुरु धर्माधिकारी गिरधर गोविन्द प्रसाद शास्त्री ने बताया कि फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा व्रत एवं होलिका दहन 6 मार्च 2023 दिन सोमवार की रात्रि में होगा, मध्य प्रदेश प्रांतीय श्री पंडित सभा के निर्णय एवं काशी वाराणसी के प्रकाण्ड विद्वानों एवं धर्म सभा द्वारा अनुमोदित सर्वमान्य विद्वान श्री गणेश आपा जी का पंचांग, काशी वाराणसी श्री विश्वनाथ पंचांग एवं शिवमूर्ति ऋषिकेश पंचांग, काशी वाराणसी श्री महावीर पंचांग, पुष्पांजलि पंचांग उज्जैन, श्री पं. भवानी शंकर जी का निर्णय सागर मार्तण्ड पंचांग, श्री पं. श्री नाथ जी झा जबलपुर का लोक विजय पंचांग, श्री पं. जगन्नाथ झा जबलपुर का लोक विजय पंचांग, श्री पं. भालचंद्र शास्त्री मुसलगांवकर धर्म सभा ग्वालियर पंचांग एवं शिव पंचांग आदि में 6 मार्च सोमवार को पूर्णिमा व्रत एवं होलिका दहन का मुहूर्त प्रकाशित किया गया है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूर्णिमा चंद्र प्रधान तिथि है, सोमवार की संपूर्ण रात्रि में पूर्णिमा रहेगी अत: 6 मार्च सोमवार को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है| विदित हो कि होली पूर्णिमा को चंद्र ग्रहण नहीं है| पूर्णिमा सोमवार की मध्य रात्रि 12 बजे चंद्रमा में विशेष चमक दिखाई देगी| धर्मगुरु धर्माधिकारी पं. गिरधर गोविन्द प्रसाद शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिव पंचांगकर्ता पं. मनोज व्यास, सनातन हिन्दू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष पं.अतुल तिवारी एवं पं. संजीव शर्मा, श्री द्वारिकाधीश मंदिर के मुखिया पं. गिरजेश मिश्रा, रघुनाथ जी मंदिर के पुजारी पं. बालकृष्ण शर्मा, कार्तिक चौक श्री हनुमान मंदिर के पुजारी, पं. चंद्रप्रकाश चतुर्वेदी, श्री राम चरित मानस समारोह समिति के पदाधिकारी पं. हरिवंश तिवारी, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पं. महेश गिरी गोस्वामी, चरणतीर्थ मंदिर के पुजारी पं.बृजभूषण पुरोहित, पं. हरिओम शर्मा, पं. रुद्र भार्गव, पुजारी महासभा के पदाधिकारी पं. नारायण प्रसाद शर्मा, भृगु भार्गव समाज के पदाधिकारी पं. नरेन्द्र शर्मा, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी पं. द्वारिका प्रसाद भार्गव, मध्यप्रदेश प्रान्तीय श्री पण्डितसभा के सचिव डॉ. कपिल चतुर्वेदी शास्त्री आदि उपस्थित रहे।