संजय सोनी-
अस्पताल प्रशासन को खुद की सुविधओं की फिक्र;मरीज जाए भाड़ में
जिला कलेक्टर अव्यवस्था के चलते पांच दफा कर चुके है निरीक्षण,हालात नहीं बदले
जी हां,झुंझुनू जिले के सबसे बड़े राजकीय
भगवान दास खेतान अस्पताल में चल रहा है पोपाबाई का राज,मरीजों की सुविधा के लिए लाखों रुपए खर्च कर बनाये गए एमरजेंसी वार्ड के बाहर टीनशैड का उद्देश्य था अस्पताल में आये रोगियों को धूप व बरसात में असुविधा ना हो लेकिन चिकित्सा विभाग की लापरवाही के कारण मरीजों को बरसात और धूप ही हो रही है नसीब।मरीजों के काम नहीं आ रहा लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी टीनशैड।क्योंकि वहां खड़े रहते है अवैध वाहन हालांकि अस्पताल प्रशासन ने जगह जगह लगा रखे है नो पार्किंग के संकेतक और जुर्माने की चेतावनी लेकिन पालन कराए कौन यही यक्ष प्रशन बना हुआ है।मात्र नाम के बनकर रह गए है संकेतक।एमरजेंसी वार्ड के बाहर मरीजों का वार्ड में जाना होता हैं बरसात में और रसूखदारों की गाड़ी खड़ी होती है टीनशैड में।अस्पताल के पीएमओ का कहना है कि अब सूचना मिली है गाड़ियां हटवाई जा रही है जिसके साफ संकेत मिलते है कि सूचना देने के बाद ही हटेगी गाड़ियां।अस्पताल प्रशासन नहीं हटवा पाया वहां खड़ी गाड़ी को सूचना के बाद भी देर शाम तक खड़ी रही यह गाड़ी।कोतुहल विषय बनी रही यह गाड़ी जिसको हटाने में नाकाम रहा अस्पताल प्रशासन।