जबलपुर – देश के सुप्रसिद्ध साहित्यकार समाजसेवी शिक्षाविद संतोष कुमार पाठक गढ़वा झारखंड को प्रेरणा स्रोत डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेयी की अनुमति से Prerna Hindi Pracharini Sabha का संरक्षक मनोनीत किया गया। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक Prerna Hindi Pracharini Sabha ने दिनांक 27.11.2023 को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है
Prerna Hindi Pracharini Sabha के सचेतक मार्गदर्शक डॉ हरेंद्र हर्ष
सलाहकार डॉ गुंडाल विजय कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लाल सिंह किरार, अजय पांडेय, राजकुमारी रैकवार राज आदि ने बधाई दी है। प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी ने बताया कि संतोष कुमार पाठक जी अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद के राष्ट्रीय सचिव भी है और उनके संरक्षण में हिंदी के प्रचार-प्रसार व राष्ट्रभाषा के अभियान में संस्था को बल मिलेगा।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े :Netherlands में चुनावी नेताओं और लोक के बीच अहिंसक चुनाव संपन्न