समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय सभागार में इलेक्टर वेरीफिकेशन कार्यक्रम के तहत आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रेसवार्ता को संवोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक सूची के सूधार की अहर्ता तिथि 01/01/20 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के आधार पर सभी योग्य व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में शामिल करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्टर वेरिफिकेशन प्रोग्राम/आथेंटिकेशन प्रोग्राम 01 सितम्बर से 15 अक्टुबर 2019 तक जारी रहेगा। इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे।