कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के कस्बा अमीरनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट के दौरान एक बच्चे को अपनी जिंदगी से हांथ धोना पड़ा ।जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने घटना स्थल का जायजा लिया।आक्रोशित परिजन दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग करने लगे। घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी पूनम ने परिजनों को समझाया और दिलासा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरमान कुरैशी पुत्र शहनूर कुरैशी निवासी मोहम्मदपुर कस्बा अमीरनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था। गणतंत्र दिवस की अगली सुबह सोमवार वह पढ़ने के लिए विद्यालय पहुंचा । कुछ देर बाद उसके दोस्त गुफरान कुरैशी का विवाद कस्बा अमीरनगर निवासी अफजाल और मुजीब से होने लगा ।विवाद इतना बढ गया कि उन लोगों के बीच मारपीट होने लगी ।यह देख फरमान अपने दोस्त गुफरान को बचाने के लिए गया तभी अफजाल व मुजीब गुफरान को छोड़कर कक्षा 6 के छात्र फरमान के पेट पर घूसों से वार करने लगे ।दोनों ने मिलकर इस तरह फरमान को घूसों से पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद मृतक के दोस्त तौहीद ने किसी के फोन से मृतक के घर सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक फरमान के घर में कोहराम मच गया तथा परिजन घटनास्थल पहुंचकर रोने बिलखने लगे। विद्यालय स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। वहीं दूसरी तरफ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीप्ति बाजपेई ने बताया कि विद्यालय का समय दस बजे का है। इसलिए वह अपने निर्धारित समय 9 बजकर 44 मिनट पर पहुंची और देखा कि विद्यालय परिसर में काफी भीड़ भाड़ थी। फरमान मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था । मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक पूनम व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने मृतक के परिजनो को समझा-बुझाकर शव पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। नईम व अफजल पुत्र सलीम , मुजीब पुत्र मुश्ताक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। तीनो कक्षा 7 के छात्र हैं।
प्राइमरी स्कूल के बच्चों में मारपीट एक की मौत-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला

Leave a Comment Leave a Comment