मध्य प्रदेश सतना सांसद गणेश सिंह के पिता कमलभान सिंह जी के देवलोकगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुःख

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 20 at 42119 PM

मनीष गर्ग

मध्य प्रदेश, सतना: माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत दिनांक 17 जुलाई 2023 को सतना लोकसभा क्षेत्र के सांसद गणेश सिंह के पूज्य पिताजी श्री कमलभान सिंह जी के दुखद निधन पर अपनी संवेदनाएं, एक व्यक्तिगत पत्र के माध्यम से व्यक्त की हैं।

WhatsApp Image 2023 07 20 at 41919 PM

माननीय प्रधानमंत्री ने सांसद गणेश सिंह जी व उनके परिजनों को हुई इस अपूरणीय क्षति के लिए अपने इस शोक संदेश में उनके पूज्य पिताजी का स्मरण करते हुए माननीय सांसद को अपने शब्दों के माध्यम से संबल प्रदान किया।

मोदी जी ने लिखा है कि इस दुःख की घड़ी में वह शोकाकुल परिवार के साथ हैं एवं ईश्वर से प्रार्थना भी करते हैं कि श्री कमलभान सिंह जी की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं समस्त परिवारजनों को यह दुख सहने की क्षमता प्रदान करें।

प्रधानमंत्री जी ने शोक जताते हुए कहा कि पिता की छत्रछाया पुत्र को जीवन की चुनौतियों से दृढ़ता से निपटने का सामर्थ्य प्रदान करती है।

आपके पिता की स्मृतियां, जीवन मूल्य और विचार धरोहर के रूप में सदैव आपके साथ रहेंगी। उनके द्वारा दी गई शिक्षा जीवन पर्यन्त आपका मार्गदर्शन करती रहेगी।

Share This Article
Leave a Comment