कांग्रेस नेता Prof Rajesh Vaidya पहुंचे श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में चल रही श्रीमद भागवत कथा में

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में चल रही श्रीमद भागवत कथा में पहुंचे कांग्रेस नेता Prof Rajesh Vaidya
Prof Rajesh Vaidya:संसार मे सबसे बड़ा पुण्य गौ माता की निस्वार्थ सेवा करना है व सबसे बड़ा धर्म गौ माता की रक्षा करना है उक्त विचार हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट प्रोफेसर राजेश वैध ने गाँव बोहला खालसा मे बाबा हरी दास श्री कृष्ण गोपाल गौशाला प्रांगण में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में बतौर मुख्यातिथी के रूप में हजारों श्रदालुओ को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये l
 श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में चल रही श्रीमद भागवत कथा में पहुंचे कांग्रेस नेता Prof Rajesh Vaidya

दीदी श्यामा प्रसाद किशोरी के प्रवचनो से पूरा क्षेत्र हो रहा लाभान्वित: Prof Rajesh Vaidya

Prof Rajesh Vaidya ने कहा की गौ माता के कल्याण मे जो व्यक्ति अपना चित लगा लेता है व निस्वार्थ रूप से प्रतिदिन गौ माताओ की सेवा मे लगा रहता है वह व्यक्ति सीधा वेकुण्ठ धाम को जाता है l राजेश वैध ने कहा की दीदी श्यामा प्रसाद किशोरी जी के प्रवचनों से ये क्षेत्र बहुत लाभान्वित हो रहा है व उनको सुनने के लिए आस पास के क्षेत्र से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालू आ रहें है l
श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में चल रही श्रीमद भागवत कथा में पहुंचे कांग्रेस नेता Prof Rajesh Vaidya
Prof Rajesh Vaidya ने कहा की हरियाणा मे गौशाला आयोग के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड़्डा ने विधानसभा मे प्रस्ताव पारित करवाया था ओर गौ माता की सेवा करने हेतु गौशालो का निर्माण शुरू करने मे आर्थिक सहयोग शुरू किया था l वैध ने कहा की आज हमारे युवा पलायन कर रहें है जो की आने वाले समय में एक विकराल रूप लेने वाली है व जन सेवा व गौसेवा जैसे कार्यों में खुद को लगा कर इस पर कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सकता है l
Prof Rajesh Vaidya ने कहा की बोहला खालसा की कमेटी बड़ी ही लगन व ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन कर रही है l राजेश वैध ने गौशाला प्रांगण मे अपने निजी खर्च पर गौमाता व बछड़े की भव्य सुंदर मूर्ति स्थापित करवाई व गौशाला के चेयरमैन कर्म सिंह जाम्बा, गौशाला प्रधान सुन्दर गुप्ता व प्रवंधक उदय सिंह घोलपुरा के साथ मिल कर गौशाला मे सुन्दर मंदिर का निर्माण भी करा रहें है l
इससे पूर्व गौशाला प्रवंधक कमेटी ने राजेश वैध को भगवान श्री कृष्ण का एक चित्र भेंट कर व फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया l इस अवसर पर गौशाला उपप्रधान जगदीश कुमार सांवत, बृजभूषण गुप्ता, जगमाल जाम्बा, जयमाल नंबरदार, सूरजभान मोहडी, संजीव गुप्ता, रामचंद्र शर्मा, राजेन्द्र राणा निगड़ू, एडवोकेट विश्वनाथ शर्मा, पूजा रानी पार्षद,बलबीर सिंह आतिश,बुद्ध राम,अनिल लोहट,दलजीत सिंह,नाथी राम, टोनी गिल, सतपाल, जगदीश चंद्र, बलराज, सत्यनारायण, जोगिंदर नम्बरदार समेत आस पास गाँव के हजारों ग्रामीण कार्यक्रम मे शामिल हुए l
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment