मनीष गर्ग
मध्यप्रदेश के जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें देश के उपराष्ट्रपति, राज्यपाल सहित कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. इसके अलावा शहर के कई स्थानों में एक साथ डेढ़ लाख से अधिक लोग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल हुए। 21 जून को यह कार्यक्रम सुबह 6 बजे से शुरू हुआ. जबलपुर शहर के गैरिसन मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के अलावा नगर निगम के 50 जगहों तथा ऐतिहासिक व पर्यटन स्थल मदन महल, भेड़ाघाट, ग्वारीघाट, रानीताल, आईजी ग्राउंड आदि स्थानों पर एक साथ योग के कार्यक्रम होंगे। महाविद्यालयों के मैदानों पर भी योग क्रियाएं सुनिश्चित की जाएंगी। योग कार्यक्रम में दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, कैंसर व थैलेसीमिया के लोग भी शामिल होंगे। इसके साथ आर्मी व होमगार्ड के जवानों को भी शामिल करने की कार्ययोजना है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गौरीघाट स्थित नर्मदा तट पर आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा मां नर्मदा की जलधारा के बीच जल योग क्रिया होगी जिसकी तैयारी पूर्व में की जा रही है। गैरिसन ग्राउंड में 15 हजार योगाभ्यासी एक जबलपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनगढ़ के अलावा,
साथ सुबह 6 बजे से योग दिवस के आयोजन में भाग लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित गैरिसन ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल हुए. कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल समेत कई नेता मौजूद रहे. सीएम शिवराज ने इस दौरान प्रदेश के सभी विद्यालयों में योग शिक्षा को अनिवार्य करने की बात भी कही है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में विशेष रुप से शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जबलपुर की तारीफ करते हुए कहा की संस्कारधानी में आकर मैं धन्य हो गया और जबलपुर आना मेरे जीवन का यादगार पल बन गया है. उन्होंने पीएम मोदी के योग को लेकर दुनिया को जागृत करने को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्व पटल पर प्रयास करते हुए योग को पूरे विश्व मे अलग पहचान दिलाई है. मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज पूरा विश्व योगमय हो गया है और इसके लिए हम पीएम को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने योग को पूरी दुनिया में पहुंचाया. रामचंद्र मिशन ने 40156 गांवों में योग का प्रशिक्षण दिया है, उनका भी धन्यवाद. आज जबलपुर ही नहीं पूरा मध्यप्रदेश और देश योगमय है. योग हजारों वर्षों से हमारी चेतना में था.
पीएम रोजाना करते है योग सीएम शिवराज ने पीएम के लगातार कार्य करने को लेकर कहा कि पीएम रोज योग करते हैं, इसलिए 20 – 20 घंटे काम करते हैं. मैं भी रोज योग करता हूं. उन्होंने कहा कि ये तेरा है, ये मेरा है, ये छोटी सोच है. वसुधैव कुटुंबकम्, प्राणियों में सद्भावना, विश्व का कल्याण हो ये भारत का मूलमंत्र है, लेकिन कल्याण की पहली शर्त है निरोगी काया मगर क्या बीमार आदमी सुखी रह सकता है. निरोग रहने के लिए योग जरूरी है. हम रोज अभ्यास नहीं करते हैं इसलिए हम रोगी हो जाते हैं और देश पर बोझ बन जाते हैं. रोगी होना भी देश के लिए नुकसान दायक है, लेकिन एक ही दिन बस योग करना है बल्कि रोज करना है. इसलिए हमने यह संकल्प लिया है कि स्कूलों में भी योग की शिक्षा दी जाएगी.