Guest Teachers ने प्रदर्शन और चेतावनी के साथ शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
6 Min Read
Guest Teachers ने शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन
Guest Teachers ने शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

Guest Teachers को विगत 7 माह से भुगतान ने मिलने के कारण जीवन यापन करने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

भितरवार। भितरवार विकासखंड के अंतर्गत कार्यरत Guest Teachers को विगत 7 माह से मंडे का भुगतान नहीं हुआ है जिसके चलते अतिथि शिक्षकों को अपने जीवन यापन करने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी से आक्रोशित आधा सैकड़ा से अधिक महिला- पुरुष Guest Teachers लंबित मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में पहुंचे।

Guest Teachers ने शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन
Guest Teachers ने शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

जहां उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यालय लिपिक कमल किशोर पाठक को जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप कर सात दिवस के अंदर मानदेय का भुगतान करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि सभी अतिथि आमरण अनशन और व रेली प्रदर्शन आदि करेंगे जिसकी जिम्मेदारी संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों की होगी।

शुक्रवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर 7 माह के लंबित मानदेय के भुगतान की मांग के संबंध में रैली के रूप में प्रदर्शन करते हुए पहुंचे Guest Teachers के द्वारा दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि, अगस्त माह 2023 से फरवरी माह 2024 यानी कि कुल 7 माह का मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण हम लोगों पर और हमारे ऊपर आश्रित परिवार जनों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। संकट इतना विकराल रूप ले चुका है कि दैनिक भरण पोषण भी नहीं हो पा रहा है।

इसके संबंध में कई बार संबंधित आहरण वितरण अधिकारियों से लेकर संकुल प्रभारी तक कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन हर बार यह बात कह कर टाल दिया जाता है कि बजट नहीं है। जबकि निरंतर हम लोगों से शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्य मजदूर वर्ग की तरह लिया जा रहा है उसके बावजूद भी हमें समय पर मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है।

लंबित मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो Guest Teachers  एक साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन और रैली करते हुए आमरण अनशन करेंगे

aanchalikkhabre.com Guest Teachers.jpg1

जबकि प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 2 सितंबर 2023 को अतिथि शिक्षक संघ की भोपाल में बुलाई गई महापंचायत के दौरान घोषणा की गई थी कि प्राथमिक स्तर के अतिथि शिक्षक को हर महीने 10 हजार रुपए और माध्यमिक स्तर के अतिथि शिक्षक को 14 हजार रूपए और उच्च स्तरीय माध्यमिक विद्यालय की अतिथि को 18 हजार रुपए का मानदेय हर महीने दिया जाएगा। जहां बढे हुए मानदेय के साथ शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 50% आरक्षण के साथ संबंधित अतिथि शिक्षक को बोनस अंक भी दिए जाएंगे।

जिसके लिए विभागीय परीक्षा भी अलग से आयोजित की जाएगी। लेकिन संबंधित घोषणाओं के अनुसार सरकार द्वारा ना तो कोई नोटिफिकेशन जारी किया गया है और सरकार की पुनर्स्थापना होने के बाद भी की गई घोषणाओं पर अमल नहीं हो सका है। उपरोक्त घोषणाओं पर अमल किया जाए साथ ही 7 माह के लंबित मानदेय का भुगतान तत्काल किया जाए। जिससे भितरवार ब्लॉक के लगभग 620 अतिथि शिक्षक जो आर्थिक संकट का सामना करते हुए बदहाल स्थिति में है उनकी स्थिति में सुधार आ सके।

इस दौरान Guest Teachers संघ के प्रांत उपाध्यक्ष अश्वनी यादव ने बताया कि सरकार कहती है कि वित्त विभाग ने रोक लगाई है। मगर अतिथियों पर ही क्यों रोक लगी है? उन्हीं से काम करवा रहे हैं और उन्हीं के वेतन पर रोक लगा दी? सभी को वेतन मिल रहा है सिर्फ अतिथियों को नहीं मिल रहा? आठवां महीना लग गया है। हम लोग कितने परेशान हो रहे हैं? हमारे परिवार का गुर्जर कैसे हो रहा है? यह हम ही जानते हैं। जहां दुगने वेतनमान की घोषणा की गई थी लेकिन यहां पुराना वेतन मिलने के ही लाले पड़े हुए हैं।

कई Guest Teachers की तो यह हालत हो गई है कि वह आत्महत्या जैसा जघन्य कदम उठाने पर मजबूर है, अगर जल्द से जल्द हमारा लंबित मानदेय का भुगतान सात दिवस के अंदर नहीं किया जाता है तो ब्लॉक के सभी 620 अतिथि एक साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन और रैली करते हुए आमरण अनशन करेंगे जिसकी तमाम जिम्मेदारी संबंधित शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अतिथि शिक्षक संघ के प्रांत उपाध्यक्ष अश्वनी यादव, जिला उपाध्यक्ष रूपेंद्र वर्मा, सुनील कुशवहा, महिला अतिथि संघ ब्लॉक अध्यक्ष सीमा परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश गौड, कमल प्रिया बुंदेला, पवन शर्मा, अंकिता सोनी सहित कई अतिथि शिक्षक मौजूद थे।

 

के के शर्मा, भितरवार

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Mundi Nagar के खण्डवा में अतिक्रमण हटाने की नही हुई कारवाई

Share This Article
Leave a Comment