Villagers के लिए वरदान साबित हो रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Villagers के लिए वरदान साबित
Villagers के लिए वरदान साबित

जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा Villagers के लिए वरदान साबित हो रही है

झुंझुनू। जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा Villagers के लिए वरदान साबित हो रही है। ग्रामीणों को उनके गांव के अंदर ही केन्द्र सरकार की 17 योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है। लाभार्थियों का कहना है कि सरकार की ऐसी सराहनीय पहल और जिला प्रशासन की ऐसी कार्यकुशलता से उन्हें कही भटकने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

Villagers के लिए वरदान साबित
Villagers के लिए वरदान साबित

विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शिविर स्थल पर ही स्वयं उन्हें योजना की जानकारी दे रहे है और उनकी पात्रता के अनुरूप उन्हें मौके पर ही आवेदन करवाकर लाभ दिला रहे है। जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने बुधवार को नवलगढ़ ब्लॉक के ढिगाल में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और Villagers को अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

जिला कलेक्टर ने शिविर के दौरान बीआरकेजीबी के 2 बीमा धारकों के मृत्यु के बाद उनके परिजनों को सहायता राशि का चैक सुपूर्द करते हुए कहा कि अनहोनी किसी को बता कर नहीं आती परन्तु सरकार हर दु:ख दर्द में आपके साथ है। मृत्यु के बाद उस व्यक्ति को तो वापस नहीं लाया जा सकता परन्तु उस परिवार के लिए आर्थिक संबंल जरूर दिया जा सकता है।

सरकार की इस बीमा योजना का आवश्यक रूप से लाभ लेना चाहिए

उन्होंने Villagers से कहा कि सरकार की इस बीमा योजना का आवश्यक रूप से लाभ लेना चाहिए। जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कल्याण योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 18 टे्रड के दस्तकारों को लाभान्वित किया जाएगा, जिसमें उनको प्रशिक्षण देकर कम ब्याज दर पर रोजगार के लिए ऋण भी दिया जाएगा।

योजना के तहत प्रशिक्षण के दौरान भी उन्हें 500 रूपय प्रतिदिन बतौर स्टाईपैड, टूल किट के लिए 15 हजार रूपये की सहायता तथा 3 लाख रूपये तका का ऋण भी दिया जाएगा। इस दौरान नवलगढ़ उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी सुमन सोनल सहित, प्यारेलाल ढूकिया सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – लघु उद्योग भारती शाखा झुंझुनू की Monthly Meeting आयोजित

Share This Article
Leave a Comment