पुर्णियाँ शहर के भट्ठा बाजार चौक के जनरल स्टोर में चोरी-आँचलिक ख़बरें-मो0 हफ़ीज़

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 35

पुर्णियाँ मे चोरी व हत्यायें दिन ब दिन बढ़ती जा रही है चोरों का मनोबल इतना ज्यादा बढ़ गया है प्रशासन का ख़ौफ़ ही नही है मामला बीती रात पुर्णियाँ के बीचों बीच भट्ठा बाजार के खीरू चौक का है. जहाँ पर जनरल स्टोर में चोरों ने हाथ साफ कर लगभग 20 से 25 हज़ार की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जबकि चौक मंदिर में लगे cctv कैमरे में भी चोरी की वारदात एवँ चोरों की कोई तस्वीर नही दिख रही है आखिर प्रशासन इन वारदातों पर कब अंकुश लगाएगी कब तक वारदातों से जनता मुक्ति मिलेगी.ये बताना मुश्किल होगा.

Share This Article
Leave a Comment