अक्षरधाम से Noida की ओर जाने वाली सड़कों को खूबसूरत बनाएगी PWD केजरीवाल सरकार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
PWD Kejriwal government will make the roads beautiful

PWD मंत्री आतिशी ने सड़कों के सुदृढ़ीकरण की परियोजना को दी मंजूरी

केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को मजबूत, सुंदर और सुरक्षित बनाने की दिशा में मिशन मोड पर काम कर रही है। इसी के तहत PWD मंत्री आतिशी ने दिल्ली के अक्षरधाम से Noida की ओर जाने वाली कई सड़कों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इस पहल का उद्देश्य दिल्लीवालों को बेहतर सुखद आवागमन का अनुभव प्रदान करना है। साथ ही विभिन्न इलाकों से कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।
PWD Kejriwal government will make the roads beautiful
उल्लेखनीय है कि NH 24 से लिंक रोड नंबर 1, NH 24 से लिंक रोड नंबर 2, Noida लिंक रोड और Noida मोड़ फ्लाईओवर (स्लिप रोड) तक की सड़क की मरम्मत की जाएगी।

केजरीवाल सरकार का जोर विश्वस्तरीय मानकों के तहत फ्लैक्सिबल और सुरक्षित परिवहन नेटवर्क तैयार करना है :आतिशी

इन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी देते हुए PWD मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार का जोर वैश्विक मानकों का पालन करते हुए दिल्ली के अंदर एक लचीला और सुरक्षित परिवहन नेटवर्क तैयार करने पर है। पूरी दिल्ली में स्वीकृत सड़क-सुदृढ़ीकरण परियोजनाएं दिल्ली के निवासियों को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करेगी, जो दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Beautification of Road from Timarpur Red Light to Chandgi Ram Akhara
इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से क्षेत्र के हजारों लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, सड़कों से जाम की समस्या कम होगी और मुख्य सड़कों से कॉलोनियों तक इंटर कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
PWD मंत्री आतिशी ने कहा कि इन सड़कों को बने कई साल हो चुके हैं। साथ ही इन सड़कों में बाकी के सुधार कार्य हुए भी काफी समय हो चुके हैं। रोजाना पीक आवर्स के दौरान बड़ी संख्या लोगों द्वारा इन सड़कों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके चलते ये सड़कें कमजोर हो गई हैं।
PWD ने विशेषज्ञों की मदद से सड़कों का अच्छी तरह से मूल्यांकन कराया है। इनके बाद इन सड़कों का सुदृढ़ीकरण करने की शुरुआत करने का निर्देश दिया गया है। PWD मंत्री आतिशी ने निर्देश देते हुए इस बात पर भी बल दिया कि सड़कों पर काम शुरू होने के दौरान लोगों को कम से कम परेशानी होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने उच्च मानकों के तहत सड़कें बनाने के लिए विश्वस्तरीय मानकों का पालन करने का आदेश दिया है।
PWD मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने विश्वस्तरीय मानकों को ध्यान रखते हुए उच्च क्वालिटी की सड़कें बनाने के आदेश दिया है ताकि दिल्लीवासियों को इसका इस्तेमाल करने के दौरान सुखद अनुभव हो। सरकार का यह कदम दिल्ली की जनता के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है।
इन परियोजनाएं के जरिए एक मजबूत और सुरक्षित परिवहन नेटवर्क तैयार करने पर ध्यान दिया जा रहा है। PWD मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की सड़कों को सुधारने के लिए सरकार ‘‘मिशन मोड’’ में काम कर रही है।

इन सड़कों का सुदृढ़ीकरण होगा

  •  एनएच 24 से लिंक रोड नंबर 1 तक
  • एनएच 24 से लिंक रोड नंबर 2 तक
  • नोएडा लिंक रोड
  • नोएडा मोड़ फ्लाईओवर (स्लिप रोड)

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: CM केजरीवाल का बड़ा तोहफा, One Time Settlement स्कीम

Watch Video

Share This Article
Leave a comment