https://youtu.be/pPPLHU9-4TQ
फफूंद,औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव पूरनपुर में सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव शाम को चरवाहों ने आम के पेड़ से लटका देखा तो, परिजनों व पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने, शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव पूरनपुर निवासी स्व गंम्भीर सिह के दो पुत्र है। जिसमे से सबसे बड़ा पुत्र तेज पाल सिह है, जो पानीपत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है, तथा छोटा पुत्र 35 वर्षीय छत्रपाल सिह उर्फ राना दिल्ली में पत्नी सोनम देवी व तीन बच्चों के साथ रहकर, प्राईवेट नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। गांव में माँ राम प्यारी अकेली रहती है। बुधवार को दिल्ली से अपनी माँ राम प्यारी को देखने गांव अकेला आया था। पत्नी व बच्चे दिल्ली में ही छोड़ आया था। शुक्रवार की दोपहर को खाना खाया और पत्नी से फोन पर बात करने लगा, बात करने के बाद में माँ से कहा कि हम पड़ोस के गांव बघुआ से नया चार्जर लेने जा रहे है। और घर से निकल गया। शाम 5 बजे जानवर चराने गये, चरवाहों ने देखा की पेड़ पर कोई युवक फंदे पर झूल रहा है। पास जाकर देखा तो छत्रपाल सिह उर्फ राना है। चरवाहों ने तत्काल परिजन व पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजनों ने घटना स्थल पर पहुँच गये। तथा कुछ देर बाद पुलिस भी पहुँच गई। पुलिस ने फंदे से शव को उतारा और, जांच पड़ताल करने के वाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।