रायबरेली महिला लूट : एसपी ने घटना पर तुरंत ऐक्शन लिया
रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र में रायबरेली महिला लूट की चौंकाने वाली घटना सामने आई। सोमवार रात करीब 11 बजे चंदाबाहींपुर गांव में तीन नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर एक महिला के घर में घुस गए। शोर मचाने की कोशिश पर बदमाशों ने महिला के सीने पर चाकू लगाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद तीनों ने घर में रखे दुपट्टों से पीड़िता के हाथ, पैर और मुंह को बांध दिया।
घटना का विवरण : नकद और आभूषण लूटकर फरार
बदमाश संदूक में रखे ₹15,000 नकद, चार जोड़ी चांदी की पायल, सोने की नथिया और गले से मंगलसूत्र तक उतार ले गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। पीआरवी-112 की टीम ने भी तुरंत क्षेत्र को घेर लिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जांच
मंगलवार सुबह से ही पुलिस ने तेजी से कदम उठाए। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, क्षेत्राधिकारी सलोन यदुवेंद्र बहादुर पाल और एसओजी की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Also Read This-आजम खान रिहाई: 23 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर, यूपी की राजनीति में बढ़ी हलचल