गोवंडी रफीक नगर कब्रिस्तान में विवाद: सुन्नी कमेटी पर जबरन वसूली के आरोप

Aanchalik Khabre
3 Min Read
कब्रिस्तान कमेटी के सदस्य

मुंबई के में रफीक नगर कब्रिस्तान को लेकर सुन्नी कमेटी पर बेवजह चंदा वसूली और गंदी राजनीति के आरोप लगे हैं, जबकि BMC खुद कर रही है कब्रिस्तान की देखरेख।

मुंबई ,मुसलमान राजनैतिक और सामाजिक परेशानियों से उबर नहीं पा रहा है वहीं दूसरी तरफ आपसी रंजिश और गंदी राजनीति में उलझा हुआ है , एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करता रहता है ,
मामला गोवंडी शिवाजी नगर के रफीक नगर कब्रिस्तान का है जिसमें हाल ही में तथा कथित सुन्नी कब्रिस्तान कमेटी के सदस्यों की एक बैठक कई मामलों की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए रक्खा गया था , सर्वविदित है कि रफीक नगर में शिया और सुन्नी वर्ग के लिए दो अलग अलग कब्रिस्तान महानगर पालिका द्वारा बनाए गए हैं , मनपा ने कब्रिस्तानों के रखरखाव की जिम्मेदारी किसी भी संस्था या कमेटी को नहीं सौंपी है बल्कि कब्रिस्तान की देखभाल स्वयं करती है ,हालांकि यही तथाकथित रफीक नगर सुन्नी कब्रिस्तान के नाम पर तथाकथित कुछ लोगों ने कमेटी का गठन कर और लोगों को गुमराह कर वसूली का काम धड़ल्ले से कर रहे हैं , बाकायदा मृतकों के परिजनों से रुपए लिए जाते हैं ,

क्या है विवाद का मामला?

हाल ही में कमेटी की बैठक में दारुल उलूम जियान्नबी के सरपरस्त मुफ्ती उस्मान अशरफ पर चंदा वसूली का आरोप लगाया गया , जिसका गोवंडी में पुरजोर विरोध होने लगा है ,मालूम हो कि मुफ्ती उस्मान अशरफ अपनी ईमानदारी और मुसलमानों की खिदमत के लिए जाने जाते हैं,साथ ही उन्हें साम्प्रदायिक सद्भाव बनाने और आपसी भाईचारा , सभी राष्ट्रीय त्योहारों को मिलजुल कर मनाने वाले के रूप में पहचाना जाता है ,उनपर चंदा वसूली का आरोप लगाए जाने पर स्थानीय उलेमाओं ने रफीक नगर में बैठक लेकर आरोपों की कड़े शब्दों में निंदा की , आरोपो की निंदा करते हुए कारी तौफीक आज़मी ने कहा कि मुफ्ती उस्मान अशरफ के विरोधी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं उन्हें बदनाम करने की ये गंदी साजिश है ,वहीं मौलाना कारी अब्दुल रहमान जियाई ने कहा कि मुफ्ती उस्मान अशरफ के बारे में चंदा वसूली का आरोप लगाना सरासर गलत है , आरोप लगाने वालों को कम से कम अल्लाह का डर होना चाहिए ,
मुफ्ती उस्मान अशरफ ने कहा कि वे अपना मदरसा चलाते है और दीन का काम करते हैं उन पर आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है ,लेकिन लोग हकीकत जानते हैं ,
इस बारे में तथाकथित सुन्नी कब्रिस्तान कमेटी के सदस्यों से मुलाकात करने की कोशिश की गई लेकिन कार्यालय से नदारद पाए गए |

Also Read This-अंधेरी पूर्व में माता की चौकी और नवरात्रोत्सव का आयोजन किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment