आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो अब गठबंधन के सहयोगी बीजेपी पर हमलावर गए हैं ….. आज सुदेश महतो ने गठबंधन के सवाल पर पूछे गए प्रश्न पर बोलते हुए कहा की आजसू झारखण्ड के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करना चाहती है यानी कहीं न कही उनका इशारा बीजेपी की ओर था जिस पर झारखण्ड के मान सम्मान और स्वाभिमान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया । वहीं सुदेश महतो नें बीजेपी के साथ गठबंधन के पर बोलते हुए कहा कि मेरे पाले में कुछ भी नहीं है सब उनको तय करना है. मैं झारखंडी आवाम के लिए काम कर रहा हूँ जो इस प्रदेश की भावनाओं के साथ है उसके साथ में हमेशा खड़ा हूँ. बीजेपी के साथ सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है बल्कि विचारों को लेकर है. सुदेश नें बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी बड़ी पार्टी है शिखर पर है उन्हें जमीन पर देखनें में तकलीफ होती है.
रांची-आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो गठबंधन के सहयोगी बीजेपी पर हुए हमलावर-आंचलिक ख़बरें-आशुतोष कुमार रंजन
