ज्योतिष के अनुसार Rajasthan Assembly Election में त्रिशंकु परिणाम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
Election Commission के निर्देशानुसार नामावलियों की अर्हता तिथि के बारे में जानकारी
Election Commission के निर्देशानुसार नामावलियों की अर्हता तिथि के बारे में जानकारी

आचार्य विकास मिश्रा बिसाऊ वाले के अनुसार Rajasthan Assembly Election में त्रिशंकु सरकार बनने की संभावना है

Rajasthan  में कल शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पंडित भोलाराम भवानी शंकर जीवनलाल मिश्र राज ज्योतिष कुटिया वाले ज्योतिष आचार्य विकास मिश्रा बिसाऊ वाले के अनुसार इस बार Rajasthan Assembly चुनाव परिणाम में त्रिशंकु सरकार बनने की संभावना जताई है।

ज्योतिष विशेषज्ञ मिश्रा के अनुसार Rajasthan की प्रभाव राशि तुला है। 25 नवम्बर 2023 शनिवार को Rajasthan Assembly चुनाव होने वाले है। 25 नवम्बर को अश्विनी नक्षत्र में वोटिंग होगी। अश्विनी नक्षत्र का स्वामी केतु है । केतु धर्म ध्वजा है।

Rajasthan Assembly
Rajasthan Assembly

जो कि शासन और शासक दोनो में बदलाव लाता है। वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुण्डली एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुण्डली का आंकलन करे तो पीएम मोदी की कुण्डली सीएम गहलोत से दस गुणा बेहतर है।

इसलिये प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा स्पष्ट ना करते हुये अपने बलबुते पर वोटिंग करवाना बेहतर समझा। चूंकि भाजपा को स्पष्ट बहुमत राजस्थान में ज्योतिष गणना के अनुसार नहीं कह सकते। साथ ही कांग्रेस को स्प्ष्ट बहुमत के आसार नहीं है। ग्रह नक्षत्रों के मिलान से त्रिशंकु विधानसभा के संकेत गोचर कुण्डली से मिल रहे है। लेकिन भाजपा का वर्चस्व बनेगा।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Social Worker वीरा रुकमणी गरीब कन्याओं की शादी कराने का जज्बा जारी

Share This Article
Leave a Comment