रांची-आजसू ने की 19 सीटो पर ठोकी दावेदारी-आंचलिक ख़बरें-आशुतोष कुमार रंजन

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 39

11 को होगा आजसू की प्रथम सूची जारी…
14 को होगा आजसू के घोषणा पत्र का ऐलान ….

– आजसू संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने 19 सीटो पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि भजापा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सीट शेयरिंग को लेकर आज रात 11 बजे दिल्ली में मुलाकात होगी ।पार्टी 11 नवंबर को प्रत्याशियों की प्रथम लिस्ट जारी करेगी वही 14 नवंबर को पार्टी का घोषणा पत्र जारी होगा । साथ ही भाजपा के साथ सीटों को लेकर खींचतान पर कहा की भाजपा के साथ बात चीत अंतिम चरण में, अमित शाह से फोन पर बात हुई है । शाम में अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात होनी है । वही ये भी कहा कि पार्टी ने जहां जहां तैयारी की है वहा से चुनाव लड़ेंगी। भजापा और आजसू के बीच विचारों का मिलना चाहिए नही तो पार्टी सोचेगी की क्या करना है । मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसपर कहा की इसको लेकर भाजपा से कोई बात नही हुई है । भाजपा के साथ बातचीत पर कहा की भाजपा के साथ नीति और सिंद्धान्तों पर भी बात होगी ।

Share This Article
Leave a Comment