बड़वाहः9 अक्टूबर को दिनदहाड़े 11 बजे, मंदसौर में गीता भवन ब्रिज के पास विहिप के विभाग सहमंत्री युवराज सिंह चौहान (एडव्होकेट) की नृशंस हत्या को लेकर शनिवार नगर के हिन्दू संगठनों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा है। उक्त घटना को ज्ञापन में सुनियोजित षड्यंत व सोची-साजिश बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच,एसआईटी गठन व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई है। ज्ञापन में बिंदुवार कहा गया है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी अपराधियो में कानून और पुलिस का ख़ौफ़ नही है। अपराधी सरेआम कानून तोड़कर निर्भीक घूम रहे हैं। प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि प्रदेश में विगत 9 माह से जंगलराज प्रारम्भ हो गया है। हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओ की निर्मम हत्याएं हो रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा है। पूर्व में विहिप द्वारा बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर दिए गए ज्ञापन का स्मरण कराते हुए कहा गया कि कमलनाथ सरकार प्रदेश में अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य कर रही है। हत्या में संलिप्त अपराधियो की शीघ्र गिरफ्तारी व सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश नही किए जाने की सूरत में चरणबद्ध प्रचंड आंदोलन की चेतावनी दी गई है। विहिप,बजरंग दल,हिन्दू जागरण मंच आदि हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद थे।
बड़वाह-हिन्दू संगठनों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा-आंचलिक ख़बरें-मनोज जैन
