आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने बताई अपनी समस्या।
शासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में कुपोषण मिटाने के लिए बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए पोषाहार भेजा जाता है।
.लेकिन राठ नगर के जुगयाना वार्ड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में जो पुष्टाहार भेजा गया है वह बहुत ही घटिया गुणवत्ता का है
खाने योग्य ही नही है। जुगयाना वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों कुसुम सक्सेना, शशि व माया देवी गुप्ता ने बताया कि, उनके यहाँ जो पोषाहार आया है। वह बहुत ही खराब गुणवत्ता का है।
:उसमें फंगस (फफूंदी) लगी हुई है। तथा वह पूरा पानी से भीग हुआ है। व उससे बहुत ही बुरी दुर्गन्ध आ रही है।
बच्चों व गर्भवती महिलाओं को कतई नहीं खिलाया जा सकता है।
मौके पर मौजूद जुगयाना वार्ड के सभासद इमरान खान ने बताया कि, पोषाहार कुपोषण समाप्त करने के भेजा जाता है। लेकिन, यहाँ भेजे जाने वाले पोषाहार से ही बच्चे बीमारियों का शिकार हो सकतें हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि , उन्होंने प्राप्त हुए खराब पोषाहार की सूचना सुपरवाइजर से की थी ।
लेकिन अभी तक कोई भी जबाब नही मिल सका।