दो पक्षों के बीच चल रहे तनाव पूर्ण विवाद को कैबिनेट मंत्री दर्जा जसवंत जाटव एवं नरवर प्रशासन ने सुलझाया- आंचलिक ख़बरें-संतोष शर्मा

News Desk
2 Min Read
sddefault 13

 

नरवर थाना अंतर्गत ग्राम कठेंगरा के चुरवारे सरकार मंदिर पर प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है इस बार भी 18 जनवरी को भंडारे का आयोजन किया गया था,वहां भंडारे के दौरान मौजपुर,धर्मपुरा, गनियार के कुशवाह समाज के लोगों का झगड़ा पारागढ़ के बघेल समाज के कुछ लोगों से हो गया था जिसका प्रकरण नरवर थाने में दर्ज किया गया था, जिसकी प्रतिक्रिया स्वरूप ग्राम मोजपुर के कुछ लोगों ने परागड के लोगों की मारपीट कर दी थी इस वजह से दोनों ही समाज के लोगों के बीच तनाव एवम वैमनस्यता बड़ी हुई थी। तनाव की प्रक्रिया काफी लंबे समय से चल रही थी इस संबंध में प्रशासन द्वारा अलग-अलग ग्रामों में जाकर ग्रामीणों से चर्चा कर मीटिंग की गई। दोनों पक्षों के बुजुर्ग व बुद्धिमान लोगों को समझाया गया इस पर आज दोनों पक्षों ने नरवर लोड़ी माता मंदिर पर एकत्रित होकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक दूसरे के साथ राजीनामा किया और लोड़ी माता की शपथ ली कि हम आइंदा से ग्रामीणों के बीच कोई झगड़ा नहीं रहेगा और यदि कोई तनाव की स्थिति बनती है तो प्रशासन द्वारा 20 सदस्य समिति गठित की गई है वह समिति से चर्चा किए बगैर थाने में कोई शिकायत नहीं की जाएगी ऐसा आपस में दोनों पक्षों के बीच समन्वय स्थापित हुआ है ।जिसमें पशुधन कुक्कुट विकास निगम चेयरमैन कैबिनेट मंत्री दर्जा जसवंत जाटव, तहसीलदार नरवर रुची अग्रवाल,जनपद सीईओ एनके पाठक एवं टीआई नरवर मनीष शर्मा की महत्वपूर्ण दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share This Article
Leave a Comment