अभियान चलाकर हटाए स्टेशन रोड का अतिक्रमण – डीएम

News Desk
By News Desk
3 Min Read
logo

अश्विनी श्रीवास्तव
चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की उपस्थिति में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ से कहा कि शिवरामपुर पुलिया एवं राजापुर रोड, काली घाटी सरैया मोड के पास सडक का चैडीकरण किया जाए तथा सरधुआ रोड अर्की मोड़ के पास रंबल स्टेप व साइनिंज बोर्ड लगाया जाए। सहायक संभागीय अधिकारी प्रवर्तन एवं यातायात प्रभारी को निर्देश दिए कि जो छोटे बच्चे मोबाइल में बात करते हुए वाहन चलाते पकड़े जाएं तो उनके माता-पिता से वार्ता अवश्य की जाए तथा कोई भी वाहन बिना हेलमेट, सीट बेल्ट के न चले यह सुनिश्चित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि विद्यालयों को एक पत्र जारी करें कि कोई भी छोटा बच्चा वाहन न चलाएं तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी से कहा कि पुरानी कोतवाली के पास एवं स्टेशन रोड में अभियान चलाकर जो दुकानदार सड़क पर दुकानें लगाते हैं उनको तत्काल हटाया जाए तथा चालान भी किया जाए एवं स्टेशन रोड की सड़क पर वाइंडिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि प्रत्येक पेट्रोल पंपों पर सड़क सुरक्षा के संबंध में पोस्टर बैनर लगवा कर जन जागरूकता के कार्यक्रम कराया जाए तथा किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना सीट बेल्ट व हेलमेट के तेल भी न दिया जाए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि प्राइवेट बसों का संचालन शहर के बाहर से कराया जाए। उपजिलाधिकारी कर्वी से कहा कि राजापुर की तरफ की प्राइवेट बसों का संचालन गल्ला मंडी से कराएं तथा बेड़ी पुलिया से जो बस स्टॉप बना है वहां से बांदा की बसों का संचालन कराएं एवं प्रयागराज की तरफ की बसों के संचालन की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि गुड सेमेरिटन में सतर्क रहकर कार्य करें इसमें जो भी व्यक्ति घटना की जानकारी दें तो उसे सम्मानित भी कराया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, राजापुर शीतला प्रसाद पांडेय, मऊ राजकमल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विवेक शुक्ला, प्रशासन प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment