Geeta Niketan Vidyapeeth निसिंग की मुख्य अध्यापिका मंजू बाला ने बच्चों को उनके परिणामों की दी बधाई
निसिंग:- कक्षा 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें Geeta Niketan Vidyapeeth निसिंग का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 12वीं कक्षा के कुल 49 बच्चों ने परीक्षा दी। जिसमें 18 छात्रों के मेरिट तथा 25 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास कर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया। प्रेमपाल सिंह चौहान ने बच्चों को उनके अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी।
बच्चों ने मिठाई बांटकर अपने परिणामों की खुशी मनाएं। संदीप ने इस परिणाम के लिए अध्यापकों तथा बच्चों की मेहनत का परिणाम बताया और मिठाई बांटकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
Geeta Niketan Vidyapeeth निसिंग की मुख्य अध्यापिका मंजू बाला ने बच्चों को उनके परिणामों की बधाई देते हुए कहा कि हमेशा की तरह हमारे विद्यालय का परिणाम बहुत अच्छा रहा। इस मौके पर विद्यालय के संचालक रकम सिंह राणा, प्रेमपाल सिंह चौहान, अनीता, कंवरपाल सिंह, बलिंदर राणा, दिनेश और मनीषा आदि अध्यापक गण सहित रहे।
निसिंग से जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre