Revenue Minister Action: राजस्व मंत्री वर्मा एक्शन में अब राजस्व संबंधी कार्यो नहीं हो कोई देरी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
9c391115 081d 4f36 80ef 2142389e37676

भूमि धारकों एवं किसानों के राजस्व संबंधी कार्यो का त्वरित निराकरण करें-Revenue Minister वर्मा

भूमि धारकों एवं किसानों के राजस्व संबंधी कार्यो का त्वरित निराकरण करें। किसानों के नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे राजस्व संबंधी कार्यो में अनावश्यक विलम्ब न हो, सभी कार्य समय पर एवं नियमानुसार सम्पन्न करें। उक्त निर्देश प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने आज शाजापुर में कलेक्टर सभाकक्ष में सम्पन्न हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व महाअभियान 2.0 के कार्यो की समीक्षा करते हुए दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, विधायक अरूण भीमावद, अशोक नायक, कलेक्टर ऋजु बाफना, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, सहायक कलेक्टर शिवम यादव, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलदर सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

Revenue Minister वर्मा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व महाअभियान 2.0 के कार्यो की समीक्षा की

बैठक में Revenue Minister वर्मा ने निर्देश दिए कि निरस्त हुए नामांतरण एवं बंटवारा प्रकरणों की समीक्षा करें। राजस्व महाअभियान में किसानों के भूमि संबंधी कार्य प्राथमिकता के साथ निराकृत करें। किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो, प्रकरणों का निराकरण इस तरह से हो जिससे कि किसान संतुष्ट हो और उसे अपील करने की आवश्यकता न पड़े। मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी कार्य प्रणाली एवं व्यवस्थाओं में सुधार लाएं और किसानों के हित में नियमानुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसी भी राजस्व अधिकारी की शिकायते नहीं मिलनी चाहिए, शिकायत मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

Revenue Minister Action: राजस्व मंत्री वर्मा एक्शन में अब राजस्व संबंधी कार्यो नहीं हो कोई देरी

इस अवसर पर कलेक्टर बाफना ने जिले में राजस्व अभियान के अंतर्गत संपादित कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि अभियान के दौरान किसानों के अधिक से अधिक प्रकरण निराकृत किये जाएंगे। पौधा रोपण बैठक के पश्चात प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों द्वारा कलेक्टर परिसर में पौधा रोपण भी किया गया

भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण

भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण

शाजापुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ‘घर-घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत कार्यक्रम की श्रृंखला में शाजापुर नगर मंडल द्वारा सोमवार को नगर में महाराणा प्रताप  की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक, विधायक अरुण भीमावद, जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, संतोष बराड़ा, जिला उपाध्यक्ष गोपाल राजपूत, राजेंद्र जादौन, जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी, जिला कार्यालय मंत्री विपुल कसेरा, शाजापुर मंडल अध्यक्ष नवीन राठौर, मोहन जादौन, नपा अध्यक्ष प्रेम जैन, शीतल भावसार, आशीष नागर, सीपी चावड़ा, दिनेश सोराष्ट्रीय, भगवान बैरागी, अरुण शर्मा, श्याम शर्मा, कमल चौधरी, अर्जुन सिंह राजपूत, सुनील अटेरिया, मुकेश पवार, संदीप राठौर आदि उपस्थित थे।

आंचलिक खबरें शाजापुर
ब्यूरो चीफ हफीजशाह

 

Visit Our social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: Prime Minister श्री नरेन्द्र मोदी ने Elephants की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रयासों की सराहना

Share This Article
Leave a Comment