राजनादगांव हेमंत वर्मा ब्यूरो चीफ जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफ़ज़ल अली ने कहा की जिले के लिए बहोत गौरवमयी, और अविस्मरणीय पल है, मुढ़ीपार ब्लाक कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हुकमचन्द महोबिया की लाडली सुपुत्री मोनालिसा महोबिया ने सी.ए. चार्टर्ड अकाउंटेंट सी, ए, की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
सैय्यद अफ़ज़ल ने आगे कहा कि जरूरी नही है रोशनी चरागों से ही हो, बेटियाँ भी घर मे उजाला करती है, समाज की प्रतिभाएं जब अपनी योग्यता से बृह्मांड के पटल पर अपनी प्रतिभा के शशक्त हस्ताक्षर करती है, तो समाज मे युवाओ का आदर्श, अन्तरिम प्रेरणा एवं सफलताओ का प्रतिमान बन जाती है, जो समाज में शौर्य का प्रतीक बनकर उत्साह और सफलताओ का आधार बनती है, जिसके बल पर समाज सफलताओ के सौपान अविरल तय करता है, कर्म भूमि की दुनिया में, श्रम सभी को करना पड़ता है, ईश्वर सिर्फ लकीरें देता है, रंग खुद ही भरना पड़ता है, मोनालिसा महोबिया ने सनदी लेखाकार (C.A.) की प्रतिष्टित परीक्षा उतीर्ण कर परिवार और समाज का नाम रौशन किया है, उनकी इस गौरवमयी सफलता पर डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज भाई, व्यापार प्रकोष्ठ के महामंत्री गौतम चंद जैन, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सैय्यद अफ़ज़ल,शहर अध्यक्ष संजय रिझवानी,कोमल साहू, जसीम अहमद, राजू सिंह राजपूत, अशोक देवांगन, मोहम्मद अकरम, ढालेश्वर देवागण ने आशीर्वाद बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।