Road Accident: भितरवार थाना क्षेत्र के गांव गोहिंदा निवासी 25 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, घटना की जानकारी लगने के बाद पहुंची भितरवार पुलिस मृतक युवक के सब को अस्पताल लेकर आई जहां परिवार जनों की मौजूदगी में मृतक के सब का पोस्टमार्टम कर मर्ग कायम करते हुए सब परिजनों के सुपुर्द किया गया।
![Road Accident: परवेंद्र सिंह जाटव की अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई मौत 2 Road Accident: परवेंद्र सिंह जाटव की अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई मौत](https://aanchalikkhabre.com/wp-content/uploads/2024/02/Job-Card-की-धांधली-4.png)
Road Accident में मरने वाले युवक भितरवार से लौट रहा था
जानकारी के अनुसार गोहिंदा गांव का निवासी 25 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार युवक परवेंद्र सिंह जाटव पुत्र राजेंद्र सिंह जाटव मंगलवार को अपनी मोटरसाइकिल डीलक्स से भितरवार आया हुआ था जो शाम 7:00 बजे के लगभग अपने गांव गोहिंदा के लिए वापस जा रहा था तभी भितरवार करेरा मुख्य सड़क मार्ग पर गोहिंदा गांव से कुछ दूरी पहले पडने वाली नहर की पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार उक्त युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
![Road Accident: परवेंद्र सिंह जाटव की अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई मौत 3 Road Accident: परवेंद्र सिंह जाटव की अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई मौत](https://aanchalikkhabre.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240221-WA0013-1-e1708582486429.jpg)
वही राहगीर गांव के ही युवक द्वारा जब परिवार जनों को घटना की जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना लगने के बाद पहुंची भितरवार पुलिस युवक को सड़क से उठाकर सामुदायिक अस्पताल लेकर आई जहां चिकित्सक द्वारा युवक को मृत घोषित करते हुए युवक के सब को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया।
जहां बुधवार की सुबह भितरवार पुलिस ने मामले में Road Accident का मौका स्थल का पंचनामा बनाते हुए प्रथम दृष्टया मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम करा कर सब परिजनों के सुपुर्द करते हुए अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre