हाथरस के रोडवेज बस स्टैंड पर टला बड़ा बड़ा हादसा, रोडवेज एक बस के हुए ब्रेक फेल, बस स्टैंड से निकलकर रोड पार कर सीधे घुस गई सामने बनी हुई डेली नीड की दुकान और शराब के ठेके में, सड़क से गुजर रही वृद्धा आई बस की चपेट में और हुई गंभीर घायल, परिजनों और राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से भेजा जिला अस्पताल, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को क्रेन की मदद से निकलवाकर लिया अपने कब्जे में और ले गई सदर कोतवाली।