राजेंद्र राठौर
झाबुआ , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा मऊगंज जिला रीवा से प्रदेश के 27310 श्रमिक परिवारों को 605 करोड रुपए की अनुग्रह सहायता का सिंगल क्लिक से वितरण किया गया। उक्त श्रमिकों में से झाबुआ जिले के 549 श्रमिक परिवार को 12 करोड़ 26 लाख रुपयों का अंतरण सीधे हितग्राहियों के खातों में किया गया ।
ज्ञातव्य है कि संबल योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु होने पर परिवार को अनुग्रह सहायता राशि 2 लाख अथवा 4 लाख प्रदान की जाती है।