ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के सभी रोजगार सहायक सचिव सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण ग्राम पंचायतों के कार्य प्रभावित होंगे मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के नाम आवेदन शिकायत दिया गया है। ग्राम रोजगार सहायकों के वेतन भुगतान ना होने के कारण सामूहिक अवकाश में जाने की बात कही गई है। ग्राम रोजगार सहायकों के द्वारा लगातार मनरेगा योजना एवं समस्त अन्य योजनाओं का सतत रूप से कार्य किया जा रहा है इसके बाद भी रोजगार सहायकों को 3 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाना पड़ रहा है। इस तरह की समस्या लगभग सात वर्ष पूर्व में भी रोजगार सहायकों के साथ घटित हो चुकी है। जब रोजगार सहायकों का वेतन 3200 रुपए प्रतिमाह वाला वेतन भी 3 माह का पोर्टल की समस्या के कारण नहीं मिला था इस विषय को लेकर के रोजगार सहायकों ने आवेदन आवक जावक कार्यालय में देकर सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। ग्राम पंचायत के कार्यों में परेशानी हो सकती है रोजगार सहायकों का कहना है कि पहले दाम फिर लो हमसे काम इन्हीं शब्दों के साथ रोजगार सहायक सामूहिक अवकाश पर हैं।
ढीमरखेड़ा रोजगार सहायक सामूहिक अवकाश, पहले वेतन दो फिर काम लो-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे
