। उत्तर प्रदेश के बरेली के सफाई कर्मचारीओ की चिन्ता को लेकर लखनऊ से राज्य मंत्री सुरेन्द्रनाथ बाल्मीकि ने बरेली सहित कई जगहो का भ्रमण किया सबसे बड़ा निशाना बरेली के करीब मे बसा गावँ चनेहटा पर नजर डाली जहाँ छात्रों द्वारा कराये गये संस्कृति कार्यक्रम मे पहुंच कर शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम मे सफाई के बारे मे बताया ।अपने आस पास में गन्दगी न फैलाये पूरे भारत को स्वाच्छ बनाए रखने में भरपूर सहयोग दें। तभी हमारे भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्रमोदी का सपना पूरा हो पायेगा ।
राज्यमंत्री सुरेन्द्रनाथ ने बच्चो को भी सम्मानित किया जिससे कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम में ग्राम चनेहटा के दलित समाज के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर नरेन्द्र कुमार व अन्य पदधिकारी भी मैजूद रहे ।