झुंझुनू, 21 जनवरी। जिला कलक्टर ने कहा कि जिस विभाग को योजनाओं में जो लक्ष्य मिले उसकी अनुपालना में कार्य किया जाए और लक्ष्य की प्राप्ति की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्य की रैंकिंग बेस्ट होनी चाहिए जिस माह रैंकिंग में गिरावट हो अगली बार दुगुनी मेहनत से वापस रैंकिंग में अपना स्थान बनाने के प्रयास करें। मंगलवार को कलेक्टे्रट सभागार में जिला कलक्टर रवि जैन की बीस सूत्री कार्यक्रम सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि निरोगी राजस्थान का प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित किया जाए। स्कूल की प्रार्थना सभाओं में बच्चों को खान-पान, शारीरिक व्यायाम सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये जाए। उन्होंने कहा कि परम्परागत तरीको एवं साधनों के माध्यम से होने वाले खान-पान से जीवन को निरोगी बनाया जा सकता है। बैठक के दौरान उन्होंने जिले में शुरू होने वाले बालिका गृह एवं नारी निकेतन की भी जानकारी संबंधित विभाग से प्राप्त की। बैठक के दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के बारे में बताया कि यह योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी और 10 लाख से 50 लाख तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। बैठक के दौरान एनएफएसए, पीएम आवास योजना, आर.ओ. प्लांट शुरू करने, पम्पसेटों के प्राप्त लक्ष्यों को प्राप्त करने, विद्युत विभाग द्वारा जारी कनेक्शनों पर चर्चा की गई। बैठक में सीईओ रामनिवास जाट सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।