एक वर्ष बाद मिला झुंझुनू को स्थाई पीआरओ
झुंझुनू।सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय झुंझुनू में लगभग एक साल बाद स्थाई सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी की नियुक्ति हुई।जिस पर बुधवार को बीकानेर खाजुवाला के रहने वाले हिमांशु सिंह ने अपना पदभार ग्रहण किया।सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से दो दिवस पूर्व ही 23 जनसम्पर्क अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है,जिसके तहत हिमांशु सिंह को झुंझुनू सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पद पर लगाया गया है। बुधवार को कार्यवाहक पीआरओ विजेन्द्र सिंह राठौड ने अपना कार्यभार हिमांशु सिंह को सौंपा।हिमांशु सिंह का पत्रकारिता से बचपन से लगाव रहा है,इनके पिता हरफूल सिंह भी बीकानेर के वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार है। सिंह इससे पहले कई समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनल्स में बतौर पत्रकार कार्य कर चुकें है। कार्यग्रहण करने के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों,मीडियाकर्मियों की ओर से उनका स्वागत सत्कार किया गया।