एसएससी में चयन
बुहाना। उपखंड के देवलावास गांव में संचालित नोबल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व छात्र आशीष यादव पुत्र विजय सिंह यादव गांव पाथरौली का एसएससी में प्रवर्तन अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिलने पर विद्यालय में छात्र का सम्मान किया गया। वहीं इस मौके पर वद्यालय कैंपस व गांव में खुशी का माहौल रहा। विद्यालय चेयरमैन एस एस नेहरा, संरक्षक संतोष नेहरा, प्रबन्ध निदेशक संदीप नेहरा, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार यादव, शैक्षणिक निदेशक सुमन नेहरा व अन्य सभी स्टॉफ मेंबर्स ने इस शानदार व प्रेरणादायक सफलता पर यादव को ढेरों बधाईयां दी। नेहरा ने कहा कि परिश्रम करने से हमेशा सफलता मिलती है इसी तरह हमारे पूर्व छात्र आशीष ने भी परिश्रम कर एसएससी में प्रवर्तन अधिकारी के रूप में अपनी नियुक्ति ली है इससे छात्र ने अपने गांव व अपने विद्यालय का क्षेत्र में नाम रोशन किया है।