मोरवा निरीक्षक द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम की गई रवाना
मंगलवार सुबह नगर निगम उपकार्यालय मोरवा द्वारा मीट मंडी के सामने बन रहे निर्माणाधीन कॉन्प्लेक्स के दुकान नंबर 24 में मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में इसकी सूचना मोरवा पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही सभी दल बल पहुंचे मोरवा निरीक्षक ने पड़ताल के पश्चात आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम रवाना कर दी है। वहीं शव का पंचनामा कराकर पीएम हेतु भेजा गया एवं जाँच में जुटी पुलिस।
प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11 बजे ठेकेदार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उसके यहां मजदूरी का कार्य कर रहे विजय रावत निवासी ग्राम डहुआ डोल थाना जियावन की हत्या कर दी गई है। विजय रावत अपने तीन साथी जोकी ग्राम कोचिला सीधी निवासी रानी सिंह, महेंद्र कुमार सिंह एवं बुधराज सिंह के साथ निर्माणाधीन कमरे में रहकर मिस्त्री का काम किया करता था। घटना के संदर्भ में ठेकेदार द्वारा बताया गया कि उसे आज सुबह रानी सिंह ने फोन से सूचित किया कि कल रात शराब के नशे में विजय रावत का झगड़ा महेंद्र एवं बुधराज से हो गया था, जिसमें विजय को काफी चोटें आई है। सूचना पाकर पहुंचे ठेकेदार को जहाँ घटनास्थल से विजय का शव मिला, वही मौके से रानी भी फरार थी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन पर मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा संभावित तीनों आरोपियों की तलाश में टीम रवाना कर दी गई है। वही उनके द्वारा भरोसा जताया जा रहा है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.