मध्य प्रदेश के भितरवार थाना परिसर में लगा समाधान आपके द्वार शिविर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
Mobile Photography Modern YouTube Thumbnail 5 1

के के शर्मा

राजस्व और पुलिस ने संयुक्त रूप से फरियादियों के लंबित प्रकरण सुने ,
कई मामलों में कराई मौके पर सुलह

भितरवार थाने में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय द्वारा, समाधान आपके द्वार योजना के तहत, शिविर आयोजित किया गया। जिसमे पुलिस विभाग एवं, राजस्व विभाग के शमनीय आपराधिक मामलों के आपसी समझौते से निराकरण कराए गए। थाना परिसर में आयोजित शिविर में, तहसीलदार मस्तराम गुर्जर एवं, थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय ने पुलिस बल के साथ ग्रामीण एवं, नगरीय क्षेत्र से आये लोगों की समस्या सुनी। पुलिस के सहयोग से गरीब तबके एवं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति लोगों के ऐसे प्रकरण, जो काफी समय से लंबित है. उनका मित्रतापूर्ण राजीनामा कराया । तहसीलदार मस्तराम गुर्जर ने भी मौके पर आये लोगों के प्रकरण सुने, और आपसी सुलह नामा कराया । तहसीलदार मस्तराम गुर्जर ने बताया कि, अनुभाग में 5 क्लस्टर बनाये गए, जिसमे भितरवार , बेलगड़ा , चीनोर , करहिया आंतरी थाना परिसर में शिविर लगाया गया. और जनपद पंचायत की ओर से भी, ग्राम सचिवों और पुलिस बीट प्रभारियों को गांव गांव मामलों को ढूंढने भेजा है। उन्होंने बताया कि, हमारे स्तर से शिविर का प्रचार प्रसार करवाया गया । वहीं लोगों को अपनी समस्याओं के आवेदन शिविर में जमा करने के लिए भी जागरूक किया गया। जिसके चलते आज दो दर्जन से अधिक मामलों का मौके पर, आपसी सुलह करा मामले का निपटारा कराया गया।

Share This Article
Leave a comment