Sania Mirza Shoaib Malik Divorce: पातिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है। पिछले काफी समय से सानिया मिर्जा संग उनके तलाक की खबरें चर्चा में थीं और अब अचानक उन्होंने सना जावेद संग शादी कर सभी को हैरान कर दिया है। शोएब की शादी की खबर सामने आने के बाद से हर किसी के मन में यही सवाल था कि क्या शोएब और सानिया का तलाक हो चुका है? या फिर शोएब ने बिना तलाक दिए सना जावेद से शादी कर ली है? तो अब इस सच का खुलासा भी हो गया है और इसका खुलासा खुद शोएब मलिक के एक रिश्तेदार ने किया है। आइए आपको बताते हैं।
सानिया-शोएब का हुआ तलाक (Sania Mirza Shoaib Malik Divorce)
शोएब मलिक के पारिवारिक सूत्रों की मानें, तो क्रिकेटर ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को डिवोर्स दे दिया है। सानिया और शोएब (Sania Mirza Shoaib Malik Divorce) आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हुए हैं। शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का एक बेटा इजहान भी है, जो कि दुबई में रहेगा। सूत्र के मुताबिक सानिया और शोएब मिलकर अपने बेटे की जिम्मेदारी उठाएंगे। वहीं, सानिया से तलाक के बाद शोएब ने सना जावेद से शादी कर ली है।
Read This Also: Sania Mirza Husband शोएब मलिक ने की दूसरी शादी, वायरल हुई तस्वीरें
कब हुआ शोएब और सना का निकाह
दरअसल, शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा (Sania Mirza Shoaib Malik Divorce) से तलाक के बाद 18 जनवरी, 2024 को पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह किया है। कपल ने शादी के दो दिन बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी शादी कंफर्म की है। इन तस्वीरों में सना और शोएब दूल्हा-दुल्हन बने एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाले कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा- ‘और हमने तुम्हें जोड़ों में बनाया है।’ बता दें कि पिछले काफी समय से शोएब और सना जावेद की डेटिंग की खबरें मीडिया में थीं, जिन पर अब मोहर लग चुकी हैं।
Read This Also: Bigg Boss 17: ईशा ने मन्नारा को मारा थप्पड़? तो विक्की जैन ने किया भद्दा कमेंट, यहां देखें वीडियो
कौन हैं शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद?
शोएब से पहले सना जावेद ने पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर उमैर जसवाल से शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। सना जावेद की बात करें, तो वह पाकिस्तान ड्रामा इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है। उन्होंने अब तक कई पाकिस्तानी शोज में काम किया है। एक्ट्रेस ‘रुस्वाई’, ‘रोमियो वेड्स हीर’, ‘डर खुदा से’, ‘डंक’, ‘खानी’, ‘ऐ मुश्त-ए-खाक’, ‘प्यारे अफ्जल’, ‘काला डोरिया’ जैसे ड्रामों का हिस्सा रह चुकी हैं। बता दें कि सना के फैंस केवल पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि इंडिया में भी है। सना के कई ड्रामा इंडिया में भी काफी फेमस है, जिनमें से एक ‘सुकून’ है। खैर, शोएब मलिक (Sania Mirza Shoaib Malik Divorce) ने भले सना जावेद से शादी कर ली है, लेकिन तीसरी शादी के लिए शोएब मलिक को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
View this post on Instagram